रांची: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में 83 हजार से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया।
साथ ही 7.5 करोड़ से अधिक रुपये की समझौता राशि की वसूली विभिन्न वादों में की गई। इसमें प्रीलिटिगेशन एवं लिटिगेशन के मामले (Prelitigation and Litigation matters) शामिल हैं।
पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये
लोक अदालत (Public Court) के लिए 23 बेंच एवं कार्यपालक दंडाधिकारियों के लिए 19 बेंच का गठन किया गया था।
हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर, न्यायाधीश राजेश कुमार और न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी (Gautam Kumar Chowdhary) लोक अदालत की गतिविधियों को देखने के लिए Cvil Court पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।