मोतिहारी: शहर के कचहरी चौक पर नासीर खान की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के नौवें दिन का शुभारंभ किया।
नासीर खान व उपस्थित कार्यपालक सहायकों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार के संविदा नीति और कार्यपालक सहायकों के प्रति दोहरी नीति पर विरोध प्रदर्शन किया। जो कचहरी चौक से मीना बाजार गांधी चौक होते हुए छतौनी चौक,
बरियारपुर चौक होते हुए धरना स्थल पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन समाप्त हुई।
धरना प्रदर्शन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ पूर्वी चंपारण के संयोजक हरिनारायण सिंह सहित दर्जनों संघ के अधिकारी ने भाग लिया।
संघ के जिला सचिव सुशील कुमार ने बताया कि हमारी लड़ाई बेल्ट्रान से या उसके डाटा इंट्री ऑपरेटर से नहीं है।
हमारी लड़ाई सरकार की दोहरी नीति से है,जो कार्यपालक सहायक और डेटा इंट्री ऑपरेटर को लड़ाने का काम कर रही है।
सरकार की नीति तब स्पष्ट कही जा सकती है जब सरकार बेल्ट्रान के ऑपरेटर को BPSM में मर्ज कर दे।
सरकार की छवि तब धूमिल हुई जब स्वास्थ्य विभाग के सहायक को हटाकर प्राइवेट कंपनी के आदमी को बहाल कर दिया गया।
ओमप्रकाश शर्मा ने सभा को संचालन करते हुए बताया कि हम सभी 24 मार्च को राज्य संघ के आह्वान पर विधानसभा का घेराव करेंगे। सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम सभी आमरण अनशन पर भी बैठेंगे।