राज्यपाल CP राधाकृष्णन से AIIMS के कार्यकारी निदेशक ने की मुलाकात

व्याप्त सुविधाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी

News Update
0 Min Read

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से बुधवार को देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) के कार्यकारी निदेशक और CEO डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने राज भवन में भेंट की।

इस दौरान निदेशक ने संस्थान में व्याप्त सुविधाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

Share This Article