रामगढ़: रामगढ़ जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।
इसने रामगढ़ के एक और अधिकारी की जान ले ली है।
कोरोना की वजह से बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन की मौत हो गई।
कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था।
रविवार देर रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और इसके बाद उनकी मौत हो गई।
सोमवार को रामगढ़ डीसी संदीप सिंह, एसडीओ कीर्तिश्री व बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस दुखद क्षण में सोनाराम सोरेन के परिजनों को सांत्वना दी है।
डीसी संदीप सिंह ने कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करें।
जिले के तमाम अधिकारी दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।