कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल वर्मा का रिम्स में कोरोना से हुई मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: जिले में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल वर्मा का कोरोना से निधन हो गया है।

रविवार को रिम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। डीसी संदीप सिंह ने उनके निधन पर अपनी संवेदना जाहिर की है।

उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को ईश्वर संबल प्रदान करें।

डीसी ने बताया कि रामगढ़ जिले के यह दूसरे अधिकारी हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है।

वे लगातार जन सेवा में लगे हुए थे। जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसडीओ कीर्ति श्री ने भी कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। बेहद ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों के सहयोग के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

कोरोना का संक्रमण हवा में फैल चुका है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अगर बाहर निकले तो मास्क पहने ही रहे।

Share This Article