बीजिंग: संबंधित आंकड़ों के मुताबिक, 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016 से 2020 तक) में चीन ने 6 खरब 90 अरब डॉलर की विदेशी पूंजी का उपयोग किया।
कोविड-19 महामारी के विश्व भर में फैलने के दौरान चीन उन बहुत कम प्रमुख आर्थिक इकाइयों में से एक रहा, जो विदेशी पूंजी को आकर्षित करता है।
अनुमान है कि 2020 में चीन में 1 खरब 40 अरब डॉलर की विदेशी पूंजी का वास्तविक इस्तेमाल किया गया, जो इतिहास में एक रिकॉर्ड होगा।
हाल ही में चीन में विदेशी पूंजी वाली कंपनियों के संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों ने संवाददाता को बताया कि चीन नए विकास ढांचे की स्थापना में गति दे रहा है, विदेशों के लिए खुलेपन का और विस्तार करेगा, इससे विभिन्न देशों के उद्यमों को ज्यादा मौके मिलेंगे।
जर्मन कनोर-ब्रेम्से कंपनी के चीन क्षेत्र के जनरल मैनेजर हान चूच्युन के मुताबिक, 2020 में कनोर कंपनी ने चीन में निवेश बढ़ाया और अनुसंधान विकास केंद्र बढ़ाने की योजना भी तैयार की।
उन्होंने कहा कि चीन ने महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में अहम सामरिक फल प्राप्त किये, जिससे आर्थिक बहाली में गति मिली, वैश्विक आर्थिक विकास में प्रेरित शक्ति का संचार हुआ और साथ ही विदेशी पूंजी वाले उद्यमों में भी चीन में विकास के प्रति विश्वास बढ़ा।
14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन आधारभूत संस्थापनों के निर्माण को मजबूत करेगा, और यातायात शक्ति संपन्न देश के निर्माण में गति देगा।
कनोर कंपनी अपनी तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए चीनी व्यापार भागीदारों के साथ सहयोग मजबूत करेगी, चीनी रेल यातायात व्यवसाय के सतत विकास में योगदान देगी।
वहीं, जापानी कैनन कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओजावा हाइदेकी के विचार में चीन पूरी तरह से विदेशी निवेश कानून और इसके कार्यान्वयन नियमों को लागू करता है, नए विकास ढांचे की स्थापना में गति दे रहा है, और लगातार खुलेपन का विस्तार कर रहा है, जिससे विदेशी उद्यम ज्यादा निष्पक्ष, पारदर्शी और सुविधापूर्ण माहौल में चीन में अपने निवेश का विस्तार कर सकेंगे।
ओजावा हाइदेकी ने कहा कि चीनी अर्थतंत्र के उच्च गुणवत्ता वाले विकास से औद्योगिक परिवर्तन को भी गति मिली, जिससे कैनन कंपनी को ज्यादा नए मौके मिलेंगे।
उधर, अमेरिका की हनीवेल कंपनी के चीन में महानिदेशक चांग य्वीफंग ने कहा कि चीन में विदेशी उद्यम चीनी अर्थतंत्र का मजबूत लचीलापन और इस देश में खुलेपन के लगातार विस्तार वाले ²ढ़ संकल्प को महसूस कर सकते हैं।
अमेरिका के बाहर चीन हनीवेल कंपनी का सबसे बड़ा एकल बाजार है।
यह कंपनी चीनी आर्थिक विकास की संभावनाओं के बारे में आशावान है और उम्मीद करती है कि चीन के विकास के लाभांश को साझा करते हुए चीन की अर्थव्यवस्था के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास में योगदान दे सकेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)