खूंटी: जिले के दर्जनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों (Headmasters) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह जवाब उन्हें 24 घंटे में देना है। इस बाबत खूंटी के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी (Subdivision Education Officer) ने प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को 28 जनवरी को ही पत्र लिखा है।
अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि ICT/Smart Class के उपकरणों के उपयोग रख-रखाव एवं सुचारू रूप से संचालन से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन 24 जनवरी 2023 को खूंट आदश्र विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था।
सभी ICT & Smart Class अच्छादित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया गया था।
आदेश की अवहेलना क्यों हुई
पदाधिकारी ने सूची में संलग्न करते हुए लिखा है कि इन विद्यालयों ने भाग नहीं लिया। सभी को निर्देश दिया जाता है कि पत्र-प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी (Undersigned) को दें।
यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किस परिस्थिति में उच्चाधिकारी के आदेश की आपने अवहेलना की।