देवघर की MP माइनिंग में विस्फोट, एक की मौत, दूसरा घायल

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: जिले के जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र (Jasidih Industrial Area) में MP माइनिंग एंड एनर्जी लिमिटेड फैक्टरी (Mining & Energy Limited Factory) में लोहा गलाने के दौरान ब्लास्ट हो गया।

इसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में घायल मजदूर को निजी अस्पताल (Private hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित की

मृतक सीमावर्ती बिहार के झाझा का निवासी रामा नंद पासवान है जबकि घायल मजदूर का संतोष कुमार है। घटना के बाद लोगों का आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

Share This Article