पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 की मौत, CM ममता ने दिए जांच के आदेश, BJP ने उठाये सवाल

NIA के जरिए न्याय मिलेगा तो मुझे क्यों ऐतराज होगा। हमने अपनी जांच शुरू कर दी है। राजनीति को इससे दूर रखें और पुलिस को अपना काम करने

News Desk
4 Min Read

पूर्व मेदिनीपुर : West Bengal के पूर्व मेदिनीपुर जिले (East Medinipur District) के एगरा में मंगलवार को एक फैक्ट्री (Factory) में जबरदस्त धमाका (Big Bang) हो गया।

इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल (Injured) हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी। CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस घटना की जांच का आदेश दे दिया है।

वहीं BJP ने सवाल उठाते हुए ब्लास्ट की NIA जांच की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस आवास में ये फैक्ट्री चल रही थी, वह ढह गया। ये धमाका एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal Cracker Factory) में हुआ है। विस्फोट के बाद घटनास्थल से धुएं का गुबार देखा गया।

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 की मौत, CM ममता ने दिए जांच के आदेश, BJP ने उठाये सवाल- Explosion in firecracker factory in West Bengal, 7 killed, CM Mamata orders inquiry, BJP raises questions

धमाके से ढह गया मकान

उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। विस्फोट एक मकान के अंदर हुआ जहां पटाखे की फैक्ट्री (Factory) चल रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में जांच की जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल (Nearest Hospital) ले जाया गया है। पिछले महीने फैक्ट्री में छापा मारा गया था और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के बावजूद यहां पटाखे बनाए जा रहे थे।

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 की मौत, CM ममता ने दिए जांच के आदेश, BJP ने उठाये सवाल- Explosion in firecracker factory in West Bengal, 7 killed, CM Mamata orders inquiry, BJP raises questions

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि एगरा में एक घटना घटी, ये उड़ीसा सीमा के पास है। आरोपी व्यक्ति को पहले गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। उसके खिलाफ चार्जशीट थी।

उन्हें जमानत मिल गई। उसने फिर से अवैध रूप से अपना कारोबार शुरू कर दिया। दो माह पूर्व उस ग्राम पंचायत (Village Panchayat) पर BJP ने जीत दर्ज की थी।

इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। मालिक उड़ीसा भाग गया है। CID को जांच के आदेश दिए हैं। ये कानून व्यवस्था से जुड़ा नहीं है, यह एक अवैध कारखाना है।

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 की मौत, CM ममता ने दिए जांच के आदेश, BJP ने उठाये सवाल- Explosion in firecracker factory in West Bengal, 7 killed, CM Mamata orders inquiry, BJP raises questions

‘NIA-NIA चिल्लाने वालों से कोई दिक्कत नहीं’

उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि इनमें से कितनी अवैध फैक्ट्रियां (Illegal Factories) हैं। हम मृतकों को मुआवजे के तौर पर 2.5 लाख रुपये देंगे। NIA-NIA चिल्लाने वालों से कोई दिक्कत नहीं है।

NIA के जरिए न्याय मिलेगा तो मुझे क्यों ऐतराज होगा। हमने अपनी जांच शुरू कर दी है। राजनीति को इससे दूर रखें और पुलिस को अपना काम करने दें।

ये राजनीति (Politics) करने का नहीं बल्कि लोगों की मदद करने का समय है। मुझे किसी केंद्रीय जांच से कोई आपत्ति नहीं है।

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 की मौत, CM ममता ने दिए जांच के आदेश, BJP ने उठाये सवाल- Explosion in firecracker factory in West Bengal, 7 killed, CM Mamata orders inquiry, BJP raises questions

BJP नेता अग्निमित्रा पॉल ने लगाया बड़ा आरोप

फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट पर BJP नेता अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्योग की बात करें तो बम के कारखाने हर जगह हैं, क्योंकि जब भी Blast होता है पहले पता चलता है कि पटाखों के कारखाने में ब्लास्ट हुआ, लेकिन बाद में जब जांच होती है तो पता चलता है कि वह बम बनाने की कोई फैक्ट्री थी और उसके लिंक AL Qaeda जैसे विभिन्न आतंकी संगठन से हैं। इससे पहले हमने मेदिनीपुर, आसनसोल में भी देखा है।

Share This Article