काबुल में विस्फोट, 1 सैनिक की मौत, 4 घायल

News Aroma Media
1 Min Read

काबुल: काबुल के काराबाग जिले में सोमवार को सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में 1 सैनिक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए हैं।

टोलो न्यूज ने बताया कि यह घटना सब्ज संग गांव में सुबह करीब 7 बजे हुई। पुलिस ने अपने बयान में कहा है, सुरक्षा बलों की टीम ने एक और माइन को जब्त करके उसे डिफ्यूज कर दिया है।

अब तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

वहीं रविवार को काबुल के पैघमान जिले में हुई बमबारी में सुरक्षा बल के 3 सदस्य मारे गए हैं।

पुलिस ने बताया कि विस्फोटक से लदी कार ने एक सैन्य वाहन के पास विस्फोट किया था। विस्फोट में कम से कम 12 सुरक्षाबल घायल हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

टोलो न्यूज के आंकड़ों के मुताबिक मार्च में हुए विस्फोटों और घात लगाकर किए गए हमलों में कम से कम 307 अफगानी मारे गए हैं और 350 घायल हुए हैं।

फरवरी की तुलना में मार्च में देश में विस्फोटों और हमलों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में 264 लोगों की मौत हुई थी और 278 घायल हुए थे।

Share This Article