काबुल में मस्जिद के पास हुआ विस्फोट

News Aroma Media
1 Min Read

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में शुक्रवार को एक मस्जिद (Mosque) के समीप एक विस्फोट (Blast) हुआ।

विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शहर के राजनयिक क्षेत्र में इस विस्फोट के बाद आसमान में काला धुंआ छा गया और इस दौरान कई मिनट तक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी गयी।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जदरान ने इस बात की पुष्टि की कि इस धमाके में लोग हताहत हुए लेकिन उन्होंने इसका कोई आंकड़ा नहीं दिया कि कितने लोगों की जान चली गयी और कितने घायल हुए।

गृहमंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नाफी टाकोर (Abdul Nafi Takor) ने कहा कि मस्जिद के समीप मुख्य रोड पर यह विस्फोट हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह को लेकर जांच की जा रही है। टाकोर ने कहा कि पुलिस दल मौके पर हैं और जांच चल रही है।

Share This Article