दरभंगा: जिले के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र अंतर्गत बेला मोड स्थित एक बंद पडे पेट्रोल पंप में गुरुवार को टंकी की कटाई के दौरान एक विस्फोट के साथ टंकी फट गई और इस दुर्घटना में दो मज़दूर घायल हो गये।
घायल मज़दूरों में से एक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
साथ ही इस दुर्घटना में आसपास के कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जब मजदूर उक्त टंकी की सफाई कर रहे थे, उसी समय टंकी में विस्फोट हो जाने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए तत्काल डीएमसीएच भेजा गया।
डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है। टंकी का विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मजदूरों का पूरा शरीर जल गया है। इसके कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है।
कहते हैं कि कुछ दिनों पूर्व ही बंद पडे उक्त पेट्रोल पंप को कबाड़ खाने को बेच दिया गया था और आज इसी बाबत मजदूर विकास शर्मा ने जब गैस कटर से टंकी को काटना शुरू किया, इसी दौरान एक बडा ब्लास्ट हुआ जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।