तिब्बत की शीतकालीन यात्रा की प्रसार गतिविधि आयोजित

News Aroma Media
2 Min Read

बीजिंग: हाल में तिब्बत की शीतकालीन यात्रा की प्रसार गतिविधि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका शहर में आयोजित हुई।

ल्हासा, लोका, शिकाचे, लिनची और आली क्षेत्र ने चीनी जी219 राज्यमार्ग के तिब्बती भाग के पर्यटन प्रसार संघ की स्थापना की, ताकि उपरोक्त पांच क्षेत्रों के पर्यटन विकास के लिए समान नीति आधार, प्रसार आधार और सेवा आधार होने वाले नये प्लेटफार्म की रचना कर सके।

चीन में जी219 राज्यमार्ग आली, शिकाचे, लोका, लिनची आदि क्षेत्रों से गुजरता है, जो तिब्बत के संबंधित क्षेत्रों के ²श्यों को एक सुन्दर ²श्य चेन बनाता है।

यात्री रास्ते में तिब्बत की प्राकृतिक और सांस्कृतिक ²श्यों का पूरा आनंद उठा सकते हैं।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विकास विभाग के प्रभारी वांग सोंगफिंग ने कहा कि महामारी की वजह से 2020 में तिब्बत के पर्यटन उद्योग को झटका लगा है, लेकिन साल की दूसरी और तीसरी तिमाही में इसका तेज पुनरुद्धार हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

पर्यटन उद्योग में जबरदस्त बहाली की प्रवृत्ति देखी गयी है।

इस उपलब्धि को मजबूत करने के लिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने 2021 तिब्बत की शीतकालीन यात्रा की उदार नीति अपनायी है।

परिचय के मुताबिक उदार नीतियों में कुछ दर्शनीय स्थलों की टिकटों के दाम में कटौती करने, होटलों में सर्दियों का दाम देने, पर्यटन एजेंसियों को प्रेरणा देने का कदम उठाने और उपभोक्ताओं को 3 करोड़ चीनी युआन के खपत कूपन देने आदि कदम शामिल हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article