India and Washington : हाल में भारत में हुए G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के बाद भारत और वाशिंगटन (India and Washington) के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत हुई।
विदेश मंत्री S जयशंकर ने गुरुवार को वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken से मुलाकात की।
विदेश मंत्री ने जताया आभार
विदेश विभाग में आयोजित बैठक से पहले ब्लिंकन के साथ मीडिया के सामने आते हुए एस जयशंकर ने कहा, ‘‘यहां वापस आकर अच्छा लगा।
इस गर्मी के दौरान निश्चित रूप से में हमारे प्रधानमंत्री यहां आए थे। जी20 सम्मेलन (G20 Summit) के लिए सभी तरह की सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद।”
वहीं, मीडिया से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में G20 और न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र समेत विभिन्न मौकों पर उनकी अच्छी चर्चा रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ चर्चा को लेकर आशान्वित हैं।
2+2 बैठक की रूपरेखा
हालांकि दोनों नेताओं ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज विदेश विभाग में अपने मित्र अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून की यात्रा के बाद व्यापक चर्चा हुई।इसके साथ ही वैश्विक विकास पर नोट्स का आदान-प्रदान किया और बहुत जल्द होनेवाली हमारी 2+2 बैठक की रूपरेखा तैयार की।”
इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा, “सचिव और विदेश मंत्री ने आगामी 2+2 वार्ता से पहले विशेष रूप से रक्षा, अंतरिक्ष और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग के निरंतर महत्व पर जोर दिया।”
एस जयशंकर ने कहा…
एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत ‘टू प्लस टू’ वार्ता (‘Two Plus Two’ Talks) के पांचवें संस्करण की मेजबानी करेगा। हालांकि, उन्होंने इन बैठकों की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
अनुमान है कि नवंबर की शुरुआत में ये बैठकें आयोजित की जाएंगी। वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन करेंगे। वहीं, भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।