नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 28-30 अप्रैल को बांग्लादेश और भूटान की आधिकारिक यात्रा करेंगे।
यात्रा के दौरान विदेश मंत्री बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री डॉ ए के अब्दुल मोमेन से मुलाकात करेंगे।
पिछली बार विदेश मंत्री बांग्लादेश मार्च 2021 में गए थे। वहीं विदेश मंत्री मार्च 2020 के बाद भूटान के पहले उच्च स्तरीय विदेशी मेहमान होंगे।
राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ मुलाकात करेंगे
विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को भारत की ओर से दिए जाने वाले महत्व को दर्शाता है।
विदेश मंत्री भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भूटान के प्रधान मंत्री ल्योंचेन डॉ. लोटे शेरिंग और भूटान के विदेश मंत्री ल्योंपो डॉ. टांडी दोरजी से भी मिलने का कार्यक्रम है।