Ranchi : रांची के नेवरी निवासी Ikramul Haq ने इजहार अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी, सलीम अंसारी समेत अन्य पर 20 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए Mesra OP में शुक्रवार को केस दर्ज कराया।
आवेदन में कहा है कि चार जनवरी को आरोपियों ने फोन कर बुलाया और चिलदाग में उन्हें घेर लिया। जमीन के दस्तावेज जबरन छीन लिए और एक कागज पर जबरन Sign करवाया। इस दौरान रंगदारी की मांग की। साथ ही जमीन का काम छोड़ने की धमकी भी दी।
इसके बाद वह जान बचाकर भागे तो विकास के पास फिर से उन्हें आरोपियों ने पकड़ लिया और मारपीट कर डेढ़ लाख लूट लिया।