रांची में इंटरनेशनल नंबर से WhatsApp पर हथियार का फोटो भेजकर मांगी रंगदारी, गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ओरमांझी थाना पुलिस ने इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप पर हथियार का फोटो भेजकर पांच लाख का रंगदारी मागने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम दीपक कुमार महतो बताया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि ओरमांझी के रतन कुमार महतो ने थाने में शिकायत की थी।

बताया कि व्हाट्सएप के नंबर पर एक इंटरनेशनल नंबर से हथियार का फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगी जा रही है।

अज्ञात अपराधी के द्वारा रंगदारी मांगने के कारण होटल मालिक और सभी कर्मचारी काफी डरे हुए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुंसधान शुरु किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनुसंधान के क्रम में साईबर सेल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को ओरमांझी बस पड़ाव से गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से टेक्नो कंपनी के मोबाइल में 9835017906 लगा हुआ सिम कार्ड बरामद किया गया। दीपक पूर्व में सुशील श्रीवास्तव गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। पूर्व में उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।

Share This Article