स्वर्ण मंदिर के पास सुनी गई बेहद तेज आवाज, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

News Aroma Media
3 Min Read

अमृतसर: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास बेहद तेज आवाज सुनी गई। सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह (Naunihal Singh Team) टीम के साथ पहुंचे।

उन्होंने बताया, आधी रात के ठीक बाद धमाके जैसी आवाज सुनी गई, लेकिन अंधेरे के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि आवाज ब्लास्ट (Blast) के कारण ही आई है।

बीते हफ्ते दो धमाकों के कनेक्शन पर भी मंथन

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आवाज काफी तेज आई, ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। आवाज किस चीज की है, इसकी पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि अमृतसर (Amritsar) में ही बीते हफ्ते दो धमाके हो चुके हैं।

स्वर्ण मंदिर के पास सुनी गई बेहद तेज आवाज, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस-Extremely loud sound heard near Golden Temple, created panic, police engaged in investigation

पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

मिली जानकारी के अनुसार,गुरुवार तड़के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास तेज आवाज सुनाई दी। पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक टीम (Policemen and Forensic Team) के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे और हर पहलू से जांच जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

6 और 8 मई को धमाकों के बाद पहली घटना

गौरतलब है कि विगत 8 मई को भी स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट (Heritage Street Explosion ) की घटना सामने आई थी। धमाके के बाद एक व्यक्ति घायल हुआ था। 8 मई का धमाका उसी जगह जहां 6 मई को भी विस्फोट हुआ था।

स्वर्ण मंदिर के पास सुनी गई बेहद तेज आवाज, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस-Extremely loud sound heard near Golden Temple, created panic, police engaged in investigation

संदिग्ध लोगों के पीछे पंजाब पुलिस

तेज आवाज के बाद कुछ संदिग्ध लोगों को भी देखा गया। ANI के विजुअल में पंजाब पुलिस को उनका पीछा करते देखा जा सकता है। श्री गुरु रामदास जी निवास (Shri Guru Ramdas Ji Niwas) के भवन के बाहर के दृश्य सामने आए हैं।

विस्फोट की आशंका

Reports के अनुसार, रामदास जी निवास के पास तेज आवाज के बाद संदिग्धों को घेर लिया गया था। स्वर्ण मंदिर के पास सुनी गई आवाज के बाद दूसरी आवाज पुलिस के अनुसार, एक और विस्फोट की हो सकती है।

आधी रात में सुनी गई आवाज: पुलिस कमिश्नर

अमृतसर में तेज आवाज के बारे में पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह (Naunihal Singh) ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी। संभावना जताई जा रही है कि यह एक और धमाका हो सकता है।

संदिग्धों को राउंडअप कर रही पुलिस

उन्होंने कहा, आवाज किस चीज की है, इसकी पुष्टि की जा रही है। संदिग्धों को Roundup किया जा रहा है, पुलिस की जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर (Police ommissioner) के अनुसार, फिलहाल तेज आवाज या धमाके के बारे में प्रमाणिक रूप से कुछ भी कहना ठीक नहीं।

Share This Article