भारत के खिलाफ चरमपंथी जाकिर नाइक ने उगला जहर, ओमान में मोदी सरकार पर किया हमला

मस्कट : चरमपंथी जाकिर नाइक (Zakir Naik) ने ओमान में अपनी स्पीच के दौरान भारत के खिलाफ जहर उगला। उसे इस्लाम पर स्पीच देनी थी, लेकिन उसने चतुराई से इस अवसर का इस्तेमाल भारत और मोदी सरकार पर हमला करने के लिए किया।

Central Desk
2 Min Read

मस्कट : चरमपंथी जाकिर नाइक (Zakir Naik) ने ओमान (Oman) में अपनी Speech के दौरान भारत (India) के खिलाफ जहर उगला। उसे Islam पर स्पीच देनी थी, लेकिन उसने चतुराई से इस अवसर का इस्तेमाल भारत और मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला करने के लिए किया। उसने कई ऐसी बातें कहीं, जिन्हें सुनकर भारतीयों ने आपत्ति जताई।

Zakir Naik ने अपनी स्पीच ओमान सरकार को धन्यवाद देने के साथ शुरू की। उसने कहा कि ओमान में मेरा “गर्मजोशी से स्वागत” (Warm Welcome) किया गया, इसका में तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।

भारत के खिलाफ चरमपंथी जाकिर नाइक उगला जहर, ओमान में मोदी सरकार पर किया हमला- Extremist Zakir Naik spews venom against India, attacks Modi government in Oman

उसके बाद उसने दुनियाभर के Muslims को इस्लारम के लिए आगे आने का आवाह्न किया। उसने कहा, “मैं मुस्लिमों और गैर-मुस्लिमों (Non-Muslims) को कुरान पर एक सार्वजनिक बातचीत के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं।”

भारत के खिलाफ चरमपंथी जाकिर नाइक उगला जहर, ओमान में मोदी सरकार पर किया हमला- Extremist Zakir Naik spews venom against India, attacks Modi government in Oman

- Advertisement -
sikkim-ad

RSS पर भी साधा निशाना

कुछ मिनट बाद कार्यक्रम के मंच पर जाकिर ने भारत (India) का जिक्र छेड़ा और कहा कि वहां मुसलमानों (Muslims) पर जुल्मो होता है।

उसने मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के PM कार्यकाल की बात की, फिर मौजूदा सरकार और RSS पर निशाना साधा।

भारत के खिलाफ चरमपंथी जाकिर नाइक उगला जहर, ओमान में मोदी सरकार पर किया हमला- Extremist Zakir Naik spews venom against India, attacks Modi government in Oman

जाकिर नाइक के खिलाफ कई मामले दर्ज

इस्लामिक धर्मगुरुओं (Islamic Religious Leaders) के ओमान में हुए कार्यक्रम से पहले ही भारत सरकार ने ओमान सरकार (Government of Oman) कहा था कि वे Zakir Naik को अपने देश में न आने दें, क्योंकि वह भड़काउ भाषण (Hate Speech) देता है और यहां उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

उसके संबंध आतंकियों से रहे हैं। उसकी Speech सुनने वाले कई युवा भारत में आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities) में पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तारी के डर से खुद नाईक 2016 में भारत छोड़कर भाग गया था।

भारत के खिलाफ चरमपंथी जाकिर नाइक उगला जहर, ओमान में मोदी सरकार पर किया हमला- Extremist Zakir Naik spews venom against India, attacks Modi government in Oman

2016 से फरार है जाकिर नाइक

भारत के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने शुक्रवार को कहा है कि जाकिर नाइक (Zakir Naik) को भारत (India) लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार हर उस जरूरी कदम को उठाएगी जो उसके प्रत्यर्पण के लिए जरूरी है। Zakir Naik साल 2016 से भारत से फरार है।

Share This Article