फाफ डू प्लेसिस ने विरुष्का के साथ शेयर की फोटो, एक्ट्रेस ने कहा…

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) ने RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के साथ फोटो क्लिक करवाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

डु प्लेसिस (Du Plessis) ने Instagram पर विराट और अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की।

फाफ डू प्लेसिस ने विरुष्का के साथ शेयर की फोटो, एक्ट्रेस ने कहा...-Faf du Plessis shared a photo with Virushka, the actress said...

तीनों को ग्रीन कलर की T-shirt में देखा जा सकता है

फोटो में विराट Funny Face बना रहे हैं जबकि अनुष्का सीरियस गैंगस्टर लुक (Gangster Look) में हैं। दोनों के पीछे डु प्लेसिस खड़े हैं।

तीनों को ग्रीन कलर की T-shirt में देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए Du Plessis ने कैप्शन में लिखा- टीम ग्रीन।

- Advertisement -
sikkim-ad

फाफ डू प्लेसिस ने विरुष्का के साथ शेयर की फोटो, एक्ट्रेस ने कहा...-Faf du Plessis shared a photo with Virushka, the actress said...

Actress ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा….

अपनी Instagram Stories पर पोस्ट शेयर करते हुए विराट ने कहा, हाहाहा, हम क्या कहलाते हैं? अनुष्का शर्मा।

Actress ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: बैंड का नाम- फ्रेश लाइम सोडा।

Acting Front की बात करें तो, अनुष्का जल्द ही प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म चकदा एक्सप्रेस में भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Share This Article