आस्था : दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, साथ में पत्नी…

रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के चर्चित अक्षरधाम मंदिर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए। पीएम सुनक बारिश के बीच ही पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे थे।

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली : रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के चर्चित अक्षरधाम मंदिर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए। पीएम सुनक बारिश के बीच ही पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे थे।

pm Rishi Sunak / delhi rain

pm Rishi Sunak with wife Akshardham temple puja

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री सुनक ने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है।

Rishi Sunak at Akshardham temple photo

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रद्धा के साथ की पूजा-अर्चना

UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत देर तक रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं, लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे?

pm Rishi Sunak Akshardham temple

उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की। हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने उपहार भी दिए। वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं।

pm Rishi Sunak with wife Akshardham temple

pm Rishi Sunak with wife Akshardham temple

Share This Article