फैज अनवर ने वैलेंटाइंस डे से पहले रिलीज किया मुस्कुराना तेरा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: वैलेंटाइन्स डे करीब है और गीतकार फैज अनवर एक नया संगीत एलबम लेकर आए हैं। इस गाने की ट्यून और रिदिम प्यार की भावनाओं से लबरेज है।

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस म्यूजिक एलबम को रिलीज किया गया।

अनवर ने एलबम की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, वेलेंटाइन डे से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह गाना लॉन्च किया गया है।

इसे टैंलेंट युवा कलाकारों ने युवाओं के लिए पेश किया है और तय है कि इसे समाज के सभी वर्गो के लोग पसंद करेंगे।

उन्होंने नए म्यूजिक चैनल फेम स्टूडियो के जरिए यह एलबम मुस्कुराना तेरा जारी किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अनवर ने गाने के बोल लिखे हैं और फरजान फैज ने म्यूजिक दिया है।

गाने को रेहान खान और तनु श्रीवास्तव ने गाया है।

वहीं म्यूजिक वीडियो में रोजल खान और रवि भाटिया का रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि फेम स्टूडियो म्यूजिकल चैनल फैज का नया वेंचर है, जिन्होंने दिल है कि मानता नहीं, साजन, दबंग, जब वी मेट और तुम बिन जैसी फिल्मों में गाने लिखे हैं।

Share This Article