जमशेदपुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 450 लीटर शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह क्षेत्र वनडीह में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur News: आबकारी विभाग (Excise Department) ने चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह क्षेत्र वनडीह में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री (Illegal Liquor Factory) का भंडाफोड़ किया।

छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (Illicit English Liquor) और नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद किया गया। इसा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

450 लीटर शराब बरामद

छापामारी के दौरान Black Tiger और McDowell के कुल 50 पेटी शराब बरामद किया गया। जिसमें 450 लीटर शराब होने की जानकारी है।

इसके अलावा विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें, ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के लेबल, कॉर्क, स्टिकर, सील आदि भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जमशेदपुर (Jamshedpur) के सिदगोड़ा निवासी दीपक यादव और राकेश कुमार शामिल है।

जो यहां नीमडीह में रहकर नकली शराब निर्माण कार्य कर रहे थे।

Categories
Share This Article