रांची नामकुम में चल रही थी नकली शराब कि फैक्ट्री, पुलिस ने बोला धावा

News Alert
1 Min Read

रांची: उत्पाद विभाग की टीम (Product Department Team) ने बुधवार को नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित सेहरा गांव में नकली शराब फैक्टरी (Namkun Mulled Wine Factory) का भंडाफोड़ किया है।

छापेमारी टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान और बोतल पैकेजिंग की मशीन भी बरामद की है।

नामकुम में अवैध शराब की फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है

छापेमारी टीम (Raid Team ) का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इसमें खाली बोतलें, कॉर्क, ढक्कन और अलग-अलग कंपनी का लेबल बरामद किया हैं। विभाग को यह जानकारी मिली थी कि कुछ दिनों से नामकुम में अवैध शराब की फैक्टरी (Illegal Liquor Factory) का संचालन किया जा रहा है।

Share This Article