FAKE NEWS पर भड़कीं प्रीति जिंटा, केरल कांग्रेस को लगाई फटकार

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Bollywood actress Preity Zinta Fake News: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस की केरल इकाई ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सौंप दिए हैं और उनका 18 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया गया है।

इस दावे पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रीति जिंटा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और झूठी खबरें फैलाने पर फटकार लगाई।

“झूठ फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए”

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही संचालित करती हूं और झूठी खबरें फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए! न तो किसी ने मेरे लिए कुछ लिखा है और न ही मेरा कोई लोन माफ किया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह चौंकाने वाला है कि एक राजनीतिक पार्टी या उनके प्रतिनिधि बिना किसी प्रमाण के फर्जी खबरें फैला रहे हैं और मेरे नाम व तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

- Advertisement -
sikkim-ad

“लोन 10 साल पहले चुका चुकी हूं”

प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया कि उनका लोन कोई नया मामला नहीं है। उन्होंने लिखा, “रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि मैंने 10 साल पहले एक लोन लिया था और उसका पूरा भुगतान कर चुकी हूं।

उम्मीद है कि इससे स्थिति साफ हो जाएगी और भविष्य में इस तरह की अफवाहें नहीं फैलेंगी।”

कांग्रेस की चुप्पी, विवाद जारी

प्रीति जिंटा के इस बयान के बाद केरल कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हालांकि, सोशल मीडिया पर यह मामला गर्मा चुका है, और कई लोग फर्जी खबरें फैलाने पर कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं।

Share This Article