नौकरी देने के नाम पर 15 लाख की ठगी, रांची और रामगढ़ के कई लोग बने शिकार

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र से शुक्रवार को नौकरी का झांसा देकर एक महिला, उसके पति व बेटी कई लोगों से साढ़े 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया।

इस बावत तेनुघाट न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोर्ट शिकायत के आधार पर आईईएल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के संबंध में रामगढ़ जिला के भुरकुंडा निवासी संतोष कुमार ने कहा है कि वह और उसकी पत्नी अर्चना कुमारी बेरोजगार हैं।

जून 2019 में गोमिया आईईएल थाना क्षेत्र की चैताली गुहा ठाकुरता अपने पति प्रणव चौधरी उर्फ मुकुल चौधरी एवं पुत्री श्रीयोसी चौधरी उर्फ पूजा के साथ उसके आवास पर आए और बताया कि उसका भाई ईस्ट रेलवे में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर है। 4-5 लोगों को नौकरी दिला सकते है।

- Advertisement -
sikkim-ad

17-18 लोगों से कर चुके हैं ऐसी ठगी

ठगों ने भुक्तभोगियों को बताया कि उनकी नौकरी पक्की है। पहले 15-16 लाख देने होंगे। नौकरी न होने पर वे लोग रुपए वापस लौटा देंगे।

इसके बाद संतोष ने अपनी पत्नी के ज्वाइंट एकाउंट से चैताली के गोमिया एसबीआई शाखा में अलग-अलग दिन में कुल 337410 ट्रांसफर किए।

फिर संतोष की पत्नी अर्चना ने अपने एकल एकाउंट से चैताली के एकाउंट में 2 लाख 65 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

बताया कि 25 अक्टूबर 2019 को रांची इरबा निवासी हाशिम हुसैन ने गूगल पे से चैताली के एकाउंट में 37 हजार 700 रुपए नौकरी के नाम पर ट्रांसफर किए, परंतु न नौकरी लगी और न ही रुपए वापस मिले।

वे लोग 17-18 लोगों को ऐसे ही ठग चुके है। इनमें रामगढ़ के कई लोग भी शामिल हैं।

Share This Article