बोकारो: अपनी खाली पड़ी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
ढाई माह बीत जाने के बाद जब मोबाइल टावर नहीं लगा, तो उसने बोकारो थर्मल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह 12 नंबर निवासी हाजी एमएस मारूफ ने आरोप लगाया है कि तीन माह पूर्व मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताते हुए अर्जुन राय ने कहा कि रांची के ओरमांझी स्थित जमीन पर सेटेलाइट से उनकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने का सर्वे किया गया है।
इसके एवज में हर माह एक निश्चित किराया उन्हें मिलेगा।
जालसाज ने फोन कर शिकायतकर्ता को कहा कि जरूरी औपचारिकताएं निपटाने और अन्य कार्य के लिए उन्हें कुछ राशि भेजनी होगी।
शिकायतकर्ता हाजी उसकी बातों में आ गए और उन्होंने तीन-चार बार उनके दिए गए विभिन्न बैंक अकाउंटों में 4 लाख 49 हजार 545 रुपए डाल दिए। पूछने पर वे लोग बार-बार टालमटोल करने लगे तो हाजी ने पुलिस में शिकायत की।