PMO के फर्जी अधिकारी को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को सौंपी

खुद को PMO का टॉप अधिकारी बताने वाले किरण पटेल की हिरासत को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) श्रीनगर के निर्देश के बाद जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को सौंप

Central Desk
3 Min Read
#image_title

श्रीनगर : खुद को PMO का टॉप अधिकारी बताने वाले किरण पटेल (Kiran Patel) की हिरासत को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) श्रीनगर के निर्देश के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को सौंप दी है।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahmedabad Crime Branch) से मामला दर्ज किए जाने के बाद गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की एक टीम कॉनमैन किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए मंगलवार (4 अप्रैल) को कश्मीर पहुंची थी।

PMO के फर्जी अधिकारी को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को सौंपी- Fake PMO official handed over to Gujarat Police by J&K officials

किरण गुजरात पुलिस के साथ अपने गृह राज्य जा रहे

एक अधिकारी ने बताया, CJM श्रीनगर ने गुरुवार (6 अप्रैल) को उन्हें Gujarat ट्रांसफर करने का आदेश दिया, जिसके बाद जेल अधिकारियों ने किरण पटेल की हिरासत गुजरात पुलिस टीम को सौंप दी।

किरण गुजरात पुलिस की एक टीम के साथ अपने गृह राज्य जा रहे हैं। इससे पहले, पुलिस महानिदेशक (DGP) जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पटेल की हिरासत के मामले में गुजरात पुलिस का सहयोग करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

PMO के फर्जी अधिकारी को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को सौंपी- Fake PMO official handed over to Gujarat Police by J&K officials

गुजरात में पटेल के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज

गुजरात पुलिस ने पहले दावा किया था कि वे राज्य के विभिन्न शहरों में उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों के कारण जम्मू-कश्मीर पुलिस से रिहा किए जाने पर पटेल को गिरफ्तार करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, Gujarat में पटेल के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं। J&K पुलिस ने पटेल के खिलाफ पुलिस स्टेशन निशात में 2023 की FIR संख्या 19 दर्ज की है।

पटेल पर आपराधिक मंशा, पुलिस स्टेशन और कश्मीर के अन्य हिस्सों के अधिकार क्षेत्र में गतिविधियों में शामिल होने और उच्च स्तर के जाली साधनों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।

PMO के फर्जी अधिकारी को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को सौंपी- Fake PMO official handed over to Gujarat Police by J&K officials

एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर सरकार ने 29 मार्च को किरण पटेल की पिछले महीनों के दौरान कश्मीर की यात्राओं और उनकी यात्रा के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच के आदेश दिए।

सरकार के आदेश के अनुसार मामले की जांच के लिए कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है।

Share This Article