धनबाद DC के नाम पर बनाई Fake व्हाट्सएप ID

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad DC Fake WhatsApp ID: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के नाम पर तस्वीर वाली Fake WhatsApp ID बनाने का मामला प्रकाश में आया है।

Fake WhatsApp ID का नंबर 9579111855 है।

इस संबंध में उपायुक्त ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत Social Media के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आए और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करें।

Share This Article