दिल्ली के 5 कोरोना योद्धाओं के परिवार होंगे सम्मानित, आतिशी सरकार देगी…

News Update
1 Min Read

Families of Corona warriors will be honored : दिल्ली की आतिशी सरकार (Atishi Government) कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान गंवाने वाले पांच योद्धाओं के परिवारों को सम्मानित करेगी।

उन्हें एक-एक करोड रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। संजय मनचंदा, फार्मासिस्ट, रवि कुमार सिंह, जूनियर असिस्टेंट,वीरेंद्र कुमार, सफ़ाई कर्मचारी, भवानी चंद्र, ASI दिल्ली पुलिस और मो.यासीन, प्राइमरी टीचर के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

CM आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा।

महामारी से लड़ने का किया काम

Atishi ने कहा कि डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए।

गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार अबतक 92 योद्धाओं के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता सम्मान राशि दे चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article