करमा महोत्सव में गए थे परिवार के सदस्य, चोरों ने ताला तोड़कर किया हाथ साफ

चोरी किये गए सामानों में सोने के चैन, दो लॉकेट, दो जोड़ा कान बाली, चांदी का बाला, दो जोड़ा पायल, लरछा व चांदी के हंसुली समेत अन्य घरेलू सामानों शामिल हैं

News Update
2 Min Read

Thieves In The House:  गिरिडीह जिले के गावां थानांतर्गत माल्डा पंचायत के सिरी गांव में प्रिंस कुमार के घर बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत महंगे सामान और 20 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी के अनुसार चोर करीब 4-5 लाख रुपये के सामानों की चोरी (Theft) कर फरार हो गए हैं।

चोरी किये गए सामानों में सोने के चैन, दो लॉकेट, दो जोड़ा कान बाली, चांदी का बाला, दो जोड़ा पायल, लरछा व चांदी के हंसुली समेत अन्य घरेलू सामानों शामिल हैं। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर से कुछ दूरी पर ही कपड़े का बक्सा और अन्य सामानों को फेंक दिया और फरार हो गए।

करमा महोत्सव में गया हुआ था परिवार

बता दें कि जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त रात घर के सभी सदस्य घर से कुछ दूरी पर आयोजित करमा महोत्सव में भाग लेने गए थे।

जब वे देर रात को लौट कर आए तो घर के सभी सामान बिखरे पड़े थे। अहले सुबह भुक्तभोगी के द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग की गई। मामले में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article