गिरिडीह: बगोदर विधायक विनोद सिंह के प्रयास से राज्य से बाहर काम के दौरान दुर्घटना में मृत 12 प्रवासी मजदूरों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा मिला है।
इसमें बगोदर और सरिया ब्लॉक के पांच-पांच और डुमरी ब्लॉक के दो प्रवासी मजदूर के परिजन शामिल हैं।
पिछले बजट सत्र मे माले विधायक के सवाल पर झारखंड सरकार ने कहा था कि राज्य सरकार झारखंड से बाहर कार्य के दौरान मृत श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा देगी।
मुआवजा मिलने मे विलंब होने पर विधायक ने श्रम विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर सरकार द्वारा सदन मे दिए जवाब को याद दिलाते हुए अविलंब मुआवजा देने की मांग की थी।
जिसके आलोक में 12 मजदूरों के परिजनों को राशि दी गई।