रांची: राजधानी Ranchi में टाटीसिलवे थाना (Tatisilwe Police Station) क्षेत्र के आदर्श नगर में हथियार के बल पर एक रिटायर्ड रेंजर रूद्र नारायण प्रसाद के घर में घुसकर अपराधियों ने परिजनों को पहले बंधक बना लिया।
इसके बाद 40 लाख रुपए की ज्वेलरी (Jewelry) और नकदी की डकैती कर चलते बने। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे CCTV कैमरे का फुटेज खंगालने में जुटी है।
गिरफ्तारी (Arrst) की तो बात दूर की, अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।