प्रेम प्रसंग के मामले को घरवालों ने समझा अपहरण, प्रेमी संग नाबालिग लड़की…

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: पुलिस (Police) ने प्रेमी जोड़े के घर से भागने के एक मामले में लड़की पक्ष की शिकायत पर मामले का खुलासा करते हुए कथित प्रेमी को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

बता दें कि दोनों का अपहरण (Abduction) नहीं हुआ था बल्कि प्रेम प्रसंग (Love Affairs) में दोनों प्रेमी युगल अपने घर से फरार हुए थे।

सिमरिया के SDPO अशोक रविदास ने गुरूवार को बताया कि मामला पथलगड्डा थाना (Pathalgadda Police Station) क्षेत्र के नॉनगांव की है।

प्रेम प्रसंग के मामले को घरवालों ने समझा अपहरण, प्रेमी संग नाबालिग लड़की... Family members understood the matter of love affair as kidnapping, minor girl with lover...

अपहरण का मामला दर्ज

15 जून को एक लड़की के पिता ने गांव के ही युवक बादल साव पर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला थाना में दर्ज कराया था, अगले दिन थाना में बादल के परिजनों ने भी उसके अपहरण होने का आवेदन दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों मामले में एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जांच प्रारंभ किया गया।प्रेम प्रसंग के मामले को घरवालों ने समझा अपहरण, प्रेमी संग नाबालिग लड़की... Family members understood the matter of love affair as kidnapping, minor girl with lover...

गुप्त सुचना पर हुई करवाई

इसी दौरान SP को गुप्त सूचना मिली की बादल हजारीबाग जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में देखा गया है।

इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए SDPO के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुनील कुमार और सैप जवानों को लेकर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

विष्णुगढ़ में मिला प्रेमी जोड़ा

पुलिस ने बादल और उसकी प्रेमिका को विष्णुगढ़ के एक कमरे से पाया।

जिसके बाद पुलिस की टीम दोनों को पकड़कर चतरा ले आई और पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

SDPO ने बताया कि यह मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का है।

TAGGED:
Share This Article