न्यूज़ अरोमा रांची: भारत में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सड़क हादसों में हर साल मारे जाते हैं। पिछले एक दशक में ही भारत में लगभग 14 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं।
झारखण्ड में प्रतिदिन 10 से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है। यह आंकड़ा पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार एक जैसा है। इन मौतों का दुष्प्रभाव तो मृतकों के परिवार पर पड़ना स्वाभाविक ही है।
इन हादसों का शिकार सबसे ज्यादा 18 से 55 आयुवर्ग के लोग होते हैं। इनके असमय मौत के मुंह में जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ आ जाता है।
ऐसे में झारखण्ड सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्णय पर सड़क सुरक्षा पर काम करने वाली संस्था राइज अप ने ख़ुशी जताई है।
गौरतलब है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए का मुआवजा राशि दी जाने की घोषणा की है। यह मुआवजा राशि आपदा प्रबंधन विभाग देगा।
राइज अप के संस्थापक ऋषभ आनंद और राजश्री ने बुधवार को मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित किया और उन्हें इस ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए बधाई दी।