Prayagraj Road Accident : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर Mirzamurad इलाके में कल शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में Mahakumbh से वापस Dhanbad लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में सेना के अधिकारी शिवजी सिंह, उनकी बेटी सोनम कुमारी और पड़ोसी राजीव कुमार शामिल हैं।
वहीं हादसे में शिवजी सिंह की पत्नी नीरा देवी और राजीव कुमार की पत्नी अलका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत वाराणसी के BHU Hospital में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
डंपर के साथ हुई भीषण टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार सभी Mahakumbh Snan के बाद अपनी कार से धनबाद लौट रहे थे तभी उनकी कार की टक्कर एक डंपर से हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी लोग धनबाद के खरनागढ़ा इलाके के रहने वाले थे और शुक्रवार को कुंभ स्नान के लिए निकले थे।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। तीन लोगों की मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातम छा गया।