मुंबई: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) के मशहूर अभिनेता कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) का 87 साल की उम्र में निधन (Death) हो गया है।
वे बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों (Diseases) से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर फ़ैल गई है।
अभिनेता रामचरण (Ramcharan) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्वीट कर कैकला सत्यनारायण के निधन की खबर देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
उनका निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की अपूरणीय क्षति
रामचरण ने लिखा-‘कैकला सत्यनारायण गारू के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हो रहा है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
कैकला सत्यनारायण एक अभिनेता के साथ -साथ निर्माता-निर्देशक और नेता भी थे। एक अभिनेता के रूप में उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में अभिनय किया था, जिनमें श्रीकृष्णार्जुन युद्धम, निर्दोषी, जीवन ज्योति, बाबू, महर्षि आदि शामिल हैं। उनका निधन तेलुगु Film Industry की अपूरणीय क्षति है।