Vinod Thomas Death: मलयाली फिल्मों के जानेमाने अभिनेता विनोद थॉमस का 45 साल की उम्र में यहां निधन (Vinod Thomas Death) हो गया है। अभिनेता Vinod Thomas शव एक होटल में खड़ी कार में पाया गया हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मौत (Death) के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि होटल प्रबंधन ने उन्हें ये जानकारी दी कि उनके होटल की पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति काफी देर से है।
एक्टर की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई
पुलिस जब वहां पहुंची तो एक्टर को कर से निकाला और उन्हें करीबी Hospital में जांच के लिए पहुंचाया, लेकिन तब तक विनोद की मौत हो चुकी थी। पुलिस द्वारा एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि, एक्टर की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि विनोद थॉमस ने मलयाली सिनेमा (Malayali Cinema) में अय्यप्पनम कोश्युम, नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला, ओरु मुराई वन्थ पथाया, हैप्पी वेडिंग और जून जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें उनकी शानदर एक्टिंग के लिए भी जाना जाता था।