भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस मिताली का यह हाल, सड़क पर भीख मांगते…

News Aroma Media
3 Min Read

Bhojpuri Actress Mitali Sharma : भोजपुरी अभिनेत्री मिताली शर्मा (Mithali Sharma) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

बता दें कि मिताली शर्मा को मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते और चोरी (Begging and Stealing) करते हुए पाया गया है।

भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस मिताली का यह हाल, सड़क पर भीख मांगते…-This is the condition of Bhojpuri's famous actress Mithali, who was found begging on the road...

अभिनेत्री की स्थिति खराब

अभिनेत्री की स्थिति इतनी खराब है कि उन्होंने अपना जीवन चलाने के लिए भीख मांगने और चोरी करने का सहारा लेना पड़ा।

बता दें, मिताली शर्मा किसी समय में भोजपुरी निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करती थीं। पुलिस ने मिताली शर्मा को पागलखाने में भर्ती कराया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पागलखाने में भर्ती अभिनेत्री

सामने आई तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि किसी जमाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार मिताली शर्मा को मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते और चोरी करते हुए देखा गया था।

इसके बाद पुलिस ने उन्हें पागलखाने में भर्ती कर दिया था। हालांकि, अब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि मिताली शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film Industry) के चर्चित नामों में से एक थीं। अपने करियर को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वह मुंबई आई थीं, लेकिन वहां उन्होंने सबकुछ खो दिया।

भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस मिताली का यह हाल, सड़क पर भीख मांगते…-This is the condition of Bhojpuri's famous actress Mithali, who was found begging on the road...

मानसिक समस्याओं से जूझ रही मिताली

मुंबई में काम मिलना बंद होने के बाद मिताली ने अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए मुंबई के लोखंडवाला (Lokhandwala) की सड़कों पर भीख मांगना शुरू कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, मिताली को लोखंडवाला की सड़कों पर चोरी (Roberry) करते हुए पकड़ा भी गया था और जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने की कोशिश की थी।

इतना ही नहीं मिताली ने उन पर हमला भी किया था। मिताली मानसिक समस्याओं (Mental problems) से भी जूझ रही थी जिसके बाद उन्हें ठाणे में मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिवार ने भी छोड़ा साथ

मिताली की कहानी अपने आप में किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में जब मिताली का करियर पीक पर था, तब अभिनेत्री ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में अपनी जगह बनाने के लिए मुंबई चली गई थीं।

हालांकि, वह B-Town में अच्छे प्रोजेक्ट हासिल करने में असफल रहीं और कुछ प्रोजेक्ट्स के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।

मिताली मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थीं और कथित तौर पर जब उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया था तो उनके परिवार ने भी उन्हें छोड़ दिया था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply