मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 वर्ष की आयु में निधन (Death) हो गया।
सतीश कौशिक के करीबी दोस्त और Bollywood अभिनेता अनुपम खेर ने Twitter के जरिए उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। सतीश कौशिक के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में मातम छा गया है।
सतीश, तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं होगी: अनुपम खेर
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन (Death) पर गहरा दुख जताते हुए कहा, ”मैं जानता हूं कि मृत्यु दुनिया की आखिरी सच्चाई है।
लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी अपने करीबी दोस्त (Friend) के बारे में ऐसा लिखना पड़ेगा।
मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी 45 सालों की दोस्ती अचानक खत्म हो जाएगी। सतीश, तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं होगी।” अनुपम खेर (Anupam Kher) ने Tweet किया।