Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन (Zakir Hussain Death) हो गया है। उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था।
उन्होंने रविवार को 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जाकिर हुसैन को हार्ट संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था।
राकेश चौरसिया ने रविवार को यह दी जानकारी
उनके मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया (Rakesh Chaurasia) ने रविवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी PTI ने हुसैन के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि 73 वर्षीय दिग्गज अमेरिकी संगीतकार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी।
महान तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत और दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई है।
हुसैन ने अपने करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार (66th Grammy Awards) में मिले थे। भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।