मशहूर YouTuber देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत…फैन्स को लग रहा ‘दिल से बुरा’

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्‍ली: छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल (Comedy Youtuber Devraj Patel) की आज सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रायपुर के पास नेशनल हाइवे में हुआ।

जहाँ देवराज की बाइक को एक ट्रक ने चपेटे में ले लिया। बता दें की बाइक को पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे देवराज की मौत हो गई. देवराज के निधन पर CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी ट्वीट कर दुख जताया।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे देवराज

देवराज सोशल मीडिया पर बुरा लगता है फेम से बहुत प्रसिद्ध थे। जिनके यूट्यूब पर चार लाख फॉलोवर्स थे। वहीं Instagram पर उनके 57 हजार फॉलोवर्स थे। इतना ही नही उन्होंने प्रसिद्ध यूट्यूबर भुवन बाम (Famous Youtuber Bhuvan Bam) के साथ भी Web Series में काम किया है।

मशहूर YouTuber देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत...फैन्स को लग रहा ‘दिल से बुरा’-Famous YouTuber Devraj Patel died in a road accident ... fans are feeling 'heartbroken'

घटनास्थल पर देवराज की मौत

पुलिस के मुताबिक देवराज (Devraj) अपने दोस्‍त के साथ बाइक पर रायपुर में लाभांडीह के पास से गुजर रहे थे। देवराज का दोस्‍त बाइक चला रहा था और वो पीछे बैठे हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्‍हें पीछे से टक्‍कर मार दी। देवराज की इस हादसे में मौके पर ही मौत (Spot Death) हो गई। उनके दोस्‍त की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है।

मशहूर YouTuber देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत...फैन्स को लग रहा ‘दिल से बुरा’-Famous YouTuber Devraj Patel died in a road accident ... fans are feeling 'heartbroken'

CM ने ट्विट कर जताया दुख

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस घटना की जानकारी देते हुए दुःख व्यक्त किया। उन्‍होंने देवराज को श्रद्धाजलि देते हुए Twitter पर लिखा, ‘दिल से बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए।

इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:।

फैन्स हुए बेहद दुखी

बुरा लगता है फेम देवराज पटेल ने काफी कम उम्र में अपने Fans को अलविदा कह दिया। इस घटना से उनके Followers काफी दुखी है। और इश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे है।

Share This Article