नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के विदाई समारोह का आज आयोजन किया गया।
इस दौरान दिल्ली पुलिस के करीब सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही इस दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया गया।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने भाषण में लॉकडाउन और किसान आंदोलन जैसी विषम परिस्थितियों को याद करते हुए नए कमिश्नर बने बालाजी श्रीवास्तव को उनके कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएं दी और फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा, ‘मुझे पुलिस कमिश्नर पद पर काम करने का मौका मिला इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।
इस दौरान हम सभी ने खुलकर काम किया। कई चुनौतियां आईं लेकिन हमने जमकर काम किया।’
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में जो बेहतरीन काम किए हैं उसको भी इस दौरान याद किया गया।
उनके दिशानिर्देशों से अपराधिक घटनाओं पर तो लगाम लगी ही है साथ ही साथ कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन में भी लोगों की सहायता की।
उसे इस दौरान याद किया गया। अपने भाषण के दौरान एसएन श्रीवास्तव ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया।
उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के समय कितनी जटिल परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थी, जिसका सामना उन्होंने पूरी सूझबूझ के साथ किया।
जब लाल किले पर तिरंगे झंडे की जगह दूसरे धर्म का झंडा फहराया जा रहा था तब उन्होंने सूझबूझ के साथ उस परिस्थिति को न सिर्फ संभाला बल्कि उन परिस्थितियों में पूरी तरीके से खरे उतरे।