गिरिडीह: खेत से मटर तोड़ कर खाने के आरोप में एक किसान ने दो नाबालिग बच्चों को डंडे से बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिए जाने के आरोप में धनवार थाना क्षेत्र के लालबाजार निवासी नाबालिग बच्चों की मां किताबुन खातून ने धनवार थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
जिसमें कहा गया है कि मंगलवार सुबह उसके दोनों बच्चे एहबाब अंसारी 11 वर्ष और आसिफ अंसारी 12 वर्ष घर से पूरब नवलखा डैम के नदी की और जा रहे थे।
रास्ते में मटर देख गांव के ही रहने वाले जहूर मियां के खेत में घुस गए और खाने के लिए कुछ मटर तोड़ लिया।
जिसके बाद जहूर मियां ने उसके दोनों बेटों को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से बेरहमी पूर्वक मारने लगा।
कहा कि जब वह अपने बेटों को बचाने गई तो जहूर मियां के अलावे उसकी पत्नी व बेटी ने उसके साथ भी मारपीट की।
जबकि जहूर मियां ने बताया कि पिछले दो दिनों से बच्चे आकर मटर तोड़ ले रहे थे। जिसको लेकर बच्चों को चेतावनी दी गई थी।
बावजूद पुनः खेत से मटर तोड़ रहे थे। एएसआई बी ठाकुर ने बताया कि बच्चे के साथ मारपीट से संबंधित आवेदन मिला है।
मामले की जांच की जा रही है।
जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी।