गिरिडीह में किसान की हत्या, जंगल में मिली लाश

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के गांवा थाना क्षेत्र के जामदार के बलवागढ़ो गांव में 60 वर्षीय किसान बाशो महतो (Basho Mahto) की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई ।

सोमवार को महतो का शव जंगल में मिला है। महतो बगल के दूसरे थाना क्षेत्र तिसरी के मंझलाडीह गांव का रहने वाला था। उसका शव (Dead body) गांवा थाना इलाके के बलवागढ़ों गांव के जंगल में मिला है।

सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव घटनास्थल पहुंचे

गांवा थाना पुलिस हत्याकांड (Police massacre) की जांच में जुटी है। सोमवार को ग्रामीणों ने जंगल में इस शव को देखा था। महतो के सिर पर धारदार हथियार के निशान हैं।

सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने स्पेशल जांच टीम गठित कर अपराधियों को दबोचने का मांग की है।

Share This Article