नई दिल्ली: विज्ञान भवन में शनिवार को मंत्रियों से पांचवें राउंड की वार्ता करने पहुंचे किसान नेताओं ने एक बार फिर सरकारी खाना ठुकरा दिया। उन्होंने लंगर का खाना मंगवाकर विज्ञान भवन में कुर्सी मेज की जगह फर्श पर बैठकर अन्न ग्रहण किया।
इससे पहले, 3 दिसंबर की बैठक के दौरान भी किसान नेताओं ने सरकारी लंच ठुकराकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उनका कहना था कि वह सरकारी पैसे की न चाय पिएंगे और न ही लंच करेंगे।
वे विज्ञान भवन में लंच करने नहीं, बल्कि अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए आए हैं। किसान नेता लंच ठुकराकर यह संदेश देना चाहते हैं कि उन्हें सरकार से मांगों के सिवा और कुछ मंजूर नहीं।