किसान नेताओं ने की रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: हरियाणा के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नए कृषि कानूनों के समर्थन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन (मान) हरियाणा के प्रदेश नेता गुणी प्रकाश के नेतृत्व में 29 किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री कना कानूनों को बरकरार रखने का समर्थन पत्र सौंपा।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसान नेताओं ने उन्हें कृषि कानूनों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान हुए विचार-विमर्श में किसानों ने कृषि कानूनों के लाभ के बारे में अपने अनुभव साझा किए हैं।

इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मुलाकात के कुछ समय बाद दिल्ली उत्तर प्रदेश के चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने कहा कि हमारे नेताओं ने रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से आज मुलाकात की है।

हमें विश्वास दिलाया गया है कि हमारी मांगों का पूरा किया जाएगा इसलिए हम रास्तों को खोल रहे हैं।

Share This Article