रामगढ़: जिले में मंगलवार मौसम एक बार फिर करवट बदली। दोपहर के बाद अचानक काले बादल आसमान में छाए और गरज के साथ तेज बारिश शुरू हुई।
इस दौरान वज्रपात से एक किसान की मौत भी हो गई। जानकारी के अनुसार पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत अंतर्गत पारगढ़ा गांव में गणेश महतो (50 ) मवेशी चराने खेत में गए थे। बारिश से छुपने के लिए वे पेड़ के नीचे खड़े हुए।
उसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरी जिसके झटके से गणेश महतो बेहोश हो गए। ग्रामीणों के द्वारा उनको उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।