सिरसा : किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी गुरुवार देर शाम सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर पहुंचे, इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से अपील की किसान अपनी खड़ी फसल को ना बहाएं।
बड़ी मेहनत से फसल तैयार की है। इसको खराब ना करें, यह निर्दयी सरकार है।
आंदोलन के दौरान सैकड़ों लोग शहीद हो गए तब सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा. तो फसल बहाने से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
उन्होंने कहा कि हम सरकार से लड़ेंगे और जीतेंगे।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भाजपा के नेताओं के कार्यक्रमों का किसान शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करें।
पुलिस अगर किसानों पर कोई कार्यवाही करती है तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताएं।
उन्होंने कहा कि अब हरियाणा और पंजाब में किसान महा पंचायतों की जरूरत नहीं देश के अन्य इलाकों में महापंचायत की जाएंगी ताकि वहां के किसानों को जागरूक किया जाए।