विधायकों के आवास पर कृषक मित्रों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर दिया धरना

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह : झारखंड कृषक मित्र महासंघ के आह्वान पर कृषक मित्रों ने मंगलवार को विधायकों के आवास में धरना दिया।

विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक सरफराज अहमद के आवास समेत कई अन्य विधायक आवास पर कृषक मित्रों ने धरना दिया।

कृषक मित्रों ने कहा कि उन्हें सरकार की नीतियों से निराशा हुई है। इसलिए वे धऱना कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

धरना में धर्मेन्द्र यादव के साथ अजय गुप्ता, राजेश प्रसाद, अशोक पांडेय, अजय चौधरी, गौरीशंकर ने सक्रियता से भाग लिया. कहा कि राज्य सरकार ने कृषक मित्रों के साथ वादाखिलाफी की।

पूर्व की सरकार का बकाया मानदेय भुगतान और स्थायीकरण समेत अन्य मांगो को पूरा करने की मांग की गयी, जिसे पूरा करने का वादा किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

महासंघ के पदाधिकारियों ने विधायकों को सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाया ओर कहा कि लगातार दो साल से कृषक मित्रों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया।

ऐसे में सबसे पहले सरकार दोनों साल के बकाये मानदेय का भुगतान करे।

Share This Article